29वां रक्तदान शिविर संपन्न: 131 से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान, यौवंत राज महेश्वरी एवं कौशल जी मूंदड़ा हुए सम्मानित

29वां रक्तदान शिविर संपन्न: 131 से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान, यौवंत राज महेश्वरी एवं कौशल जी मूंदड़ा हुए सम्मानित

29वां रक्तदान शिविर संपन्न: 131 से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान, यौवंत राज महेश्वरी एवं कौशल जी मूंदड़ा हुए सम्मानित

29वां रक्तदान शिविर संपन्न: 131 से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान, यौवंत राज महेश्वरी एवं कौशल जी मूंदड़ा हुए सम्मानित

उदयपुर, 4 जून 2025 — महेश सेवा संस्थान उदयपुर एवं स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार काबरा स्मृति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 29वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर महेश पब्लिक स्कूल, चित्रकूट नगर, उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें 131 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें 15 महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

इस अवसर पर श्री यौवंत राज महेश्वरी को 51वीं बार रक्तदान करने पर संस्था की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, श्री कौशल जी मूंदड़ा को भी इस आयोजन में दिए गए विशेष सहयोग हेतु सादर सम्मानित किया गया। उनका समर्पण और सामाजिक सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणादायी रही।

महेश सेवा संस्थान और काबरा स्मृति न्यास द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में अहम कदम रहा, बल्कि समाज में जन-जागरूकता फैलाने में भी सहायक सिद्ध हुआ।

संस्थान की ओर से सभी रक्तदाताओं, सहयोगकर्ताओं एवं आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।