महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में चेतक अश्व पूजन 25 मई को, भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में चेतक अश्व पूजन 25 मई को, भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में चेतक अश्व पूजन 25 मई को, भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर

उदयपुर। महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में चेतक अश्व पूजन का आयोजन आगामी 25 मई (रविवार) को किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में संभाग के सर्व समाज एवं संगठनों की सहभागिता से संपन्न होगा। आयोजन स्थल चेतक सर्कल रहेगा, जहां शाम 5:30 बजे से समारोह आरंभ होगा।

इस विशेष आयोजन में बजरंग सेना मेवाड़ की मुख्य भूमिका रहेगी, जिसमें सहयोगी संस्थाएं ओम बन्ना सेवा संस्थान, अजब सेवा संस्थान, श्रीराम रोलर स्पोर्ट्स क्लब और राणा प्रताप पूजा मार्शल आर्ट अकादमी देवाली शामिल रहेंगी।

कार्यक्रम में चेतक अश्व पूजन के साथ मातृशक्ति द्वारा शौर्य तलवार रास, स्केटिंग पर देशभक्ति नृत्य और अखाड़े के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति भी अपेक्षित है, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ेगी।

इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु कोर कमेटी की बैठक संभागीय कार्यालय में प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार के सान्निध्य में संपन्न हुई। बैठक में पुखराज सिंह राजपुरोहित, सुनील कालरा, शिव सिंह सोलंकी, सुरेश चौहान, ऋषभ सिंह गहलोत, सुरेश टहलरमानी, गोविंद सिंह चौहान, सुरेश खुराना, कंचन कुंवर सोलंकी, वीणा राजगुरु, सुशीला कुंवर सोलंकी, सोनू श्रीवास्तव, एडवोकेट संगीता नागदा, बसंत कुंवर देवड़ा, प्रियंका सिंह, रीना कुंवर यदुवंशी सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।