उदयपुर में जल संरक्षण अभियान की अगुवाई करते हुए जिला कलेक्टर नामित मेहता ने खुद उठाई झाड़ू । सरलता और सेवा भावना से जीता जनमानस का दिल।

उदयपुर में जल संरक्षण अभियान की अगुवाई करते हुए जिला कलेक्टर नामित मेहता ने खुद उठाई झाड़ू । सरलता और सेवा भावना से जीता जनमानस का दिल।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान | उदयपुर से विशेष रिपोर्ट

गंगू कुंड पर श्रमदान एवं सफाई अभियान में जुटे प्रशासनिक अमले

उदयपुर, 14 जून, 2025 —

"वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर के ऐतिहासिक गंगू कुंड परिसर में विशेष सफाई एवं श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर नामित मेहता ने किया, जिनका सरल, सुलभ एवं प्रेरणादायी व्यवहार सभी के बीच चर्चा का विषय रहा।

कार्यक्रम में कलेक्टर मेहता ने बिना किसी औपचारिकता के स्वयं हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की शुरुआत की तथा स्कूली बच्चों, स्वयंसेवकों एवं आमजन को स्नेह से प्रेरित किया। उनका सहज व्यवहार एवं सभी से सीधा संवाद एक प्रशासक के मानवीय रूप की मिसाल बन गया।

श्रमदान में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह, पूर्व महापौर पारस सिंघवी, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, स्काउट गाइड, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, खिलाड़ी और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

स्वेच्छापूर्वक कार्य कर गंगू कुंड और छत्रियों की सफाई की गई और कलेक्टर मेहता ने परिसर में एक आम का पौधा भी लगाया - जो न केवल स्वच्छता बल्कि हरियाली का भी संदेश देता है।

एडीएम दीपेंद्र सिंह, एडीएम वार सिंह, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी स्वैच्छिक कार्य कर अभियान को सफल बनाया।