ओ-नेगेटिव रक्तदान से गर्भवती महिला की जान बची, सादड़ी रक्तदान टीम का सराहनीय प्रयास
Pregnant woman's life saved by O-negative blood donation, commendable effort of Sadari blood donation team

ओ-नेगेटिव रक्तदान से गर्भवती महिला की जान बची, सादड़ी रक्तदान टीम का सराहनीय प्रयास
सुमेरपुर, राजस्थान: भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती चामुडेरी निवासी सुमन मेघवाल की जान उस वक्त संकट में आ गई जब अमर्जेंसी डिलीवरी के दौरान उन्हें दुर्लभ रक्त समूह O Negative की तत्काल आवश्यकता पड़ी। परिजनों ने सुमेरपुर के दोनों ब्लड बैंकों में संपर्क किया, लेकिन दुर्लभ रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो सका।
इस संकट की सूचना मिलते ही सादड़ी रक्तदान टीम के उपाध्यक्ष संजय हीरागर और सुरेश गोयल तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने 60 किलोमीटर का सफर तय कर, सादड़ी से दिनेश हीरागर को सुमेरपुर वर्धमान ब्लड बैंक भेजा, जहाँ दिनेश जी ने तुरंत रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई।
संजय हीरागर ने बताया कि O Negative ब्लड ग्रुप अत्यंत दुर्लभ और बहुमूल्य होता है, जिसे ढूंढ पाना कई बार बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। लेकिन टीम के समर्पण और सतत प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई।
रक्त प्राप्त होने के बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली और सादड़ी रक्तदान टीम के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।
यह घटना न केवल इंसानियत की मिसाल है, बल्कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य की आवश्यकता और महत्ता को भी दर्शाती है।
रक्तदान करें, जीवन बचाएं।