उदयपुर में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 व्यक्तियों को किया सम्मानित

Review meeting of 'Vande Ganga Water Conservation Public Campaign' in Udaipur, 31 people were honored for excellent work

उदयपुर में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 व्यक्तियों को किया सम्मानित

उदयपुर, 20 जून।

जिले के प्रभारी सचिव एवं खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अभियान के दीर्घकालिक प्रभाव का आकलन करने तथा इसके लिए सतत निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला परिषद सीईओ रिया डाबी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीईओ रिया डाबी ने अभियान के तहत जिले में किए गए कार्यों का वीडियो एवं प्रजेंटेशन के माध्यम से ब्यौरा प्रस्तुत किया।

प्रभारी सचिव ने बताया कि अभियान के तहत जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए प्रभावी कार्य किए गए हैं। वर्षा जल संचयन, भूजल स्तर में सुधार एवं पुरानी जल संरचनाओं के पुनरुद्धार के प्रभावों का तथ्यात्मक आकलन अनिवार्य है।

बैठक में सभी अधिकारियों ने जल संरक्षण की शपथ दोहराई।

31 अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान

अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए 31 व्यक्तियों को सम्मानित किया गयाः

जिला स्तर परः राम प्रकाश (नगर निगम आयुक्त), रिया डाबी (जिला परिषद सीईओ), महेंद्र जैन (मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी), ख्याली लाल खटीक (राजीविका), अतुल जैन (वाटरशेड विभाग)

उपखंड स्तर परः सोनिका कुमारी (गिर्वा एसडीएम), शुभम भैसारे (गोगुंदा एसडीएम), रमेश बहेड़िया (भींडर एसडीएम), रमेश सिरवी (मावली एसडीएम)

समाजसेवीः महावीर चपलोत, अनुराग कोठारी, देवी सिंह, देवीलाल भगोरा

जनप्रतिनिधिः बाबू लाल डांगी, गगन लाल गमेती, युधिष्ठिर पुरोहित, दुर्गा भगोरा, धर्मेंद्र मीना, मीराबाई मीना

प्रभारी सचिव ने सम्मानित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।