मोदी सरकार ने मजबूरी में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है
मोदी सरकार ने मजबूरी में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है
श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान रमेश गोयल मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस ले जाने पर सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत को नमन करते हुए, इसे संघर्ष की जीत और अहंकार की हार बताया है। विधायक जांगिड़ ने कहा की करीब सवा साल से संघर्ष कर रहे किसानों और सैकड़ों किसानों की शहादत को भी मोदी सरकार ने अनदेखा कर दिया था और वार्ता के लिए तैयार नहीं थी। यह देश अभी तक भुला नहीं है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हक के लिए संघर्ष करें किसानों को आंदोलन जीवी कहकर उनका उपहास उड़ाया और उन्हें निरुत्साहित करने का प्रयास किया था। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कभी लाठीचार्ज तो कभी गाड़ियों को नीचे कुचलकर इस आंदोलन को खत्म करने के प्रयास भी किए गए थे। हाल ही के उपचुनाव में मिली हार और पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में संभावित हार को देखते हुए मोदी सरकार ने मजबूरी में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है।
rameshlalgarh



