“टाई उदयपुर हर” का शुभारंभ – महिला उद्यमियों के लिए परिचर्चात्मक बैठक

Launch of “Tie Udaipur HAR” – Interactive Meet for Women Entrepreneurs

“टाई उदयपुर हर” का शुभारंभ – महिला उद्यमियों के लिए परिचर्चात्मक बैठक

“टाई उदयपुर हर” का शुभारंभ – महिला उद्यमियों के लिए परिचर्चात्मक बैठक

उदयपुर, 20 सितम्बर 2025।
“टाई उदयपुर” ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और उनके स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष पहल “टाई उदयपुर हर” की शुरुआत की है। इस अवसर पर आयोजित एक खुली परिचर्चात्मक बैठक में शहर की उभरती और स्थापित महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और टाई महिला कार्यक्रमों के जरिए मिलने वाले अवसरों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का उद्घाटन टाई वुमन उदयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन श्रीमती हसीना चक्कीवाला ने किया। उन्होंने इस पहल का विज़न और उद्देश्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार टाई महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को मेंटॉरशिप, संसाधन और वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है।

इसके बाद टाई उदयपुर चैप्टर की मैनेजर श्रीमती कशिश सैनी ने “टाई वुमन” के रोडमैप की विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों को आगामी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, जो महिलाओं को अपने बिजनेस आइडियाज को बेहतर बनाने और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिचिंग के लिए तैयार करती हैं।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ग्रैडिंग की संस्थापक श्रीमती ममता शेखावत रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्यमी सफर को साझा करते हुए महिलाओं को चुनौतियों से जूझकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनका परिचय श्रीमती प्रियंका द्विवेदी ने कराया।

सत्र का समापन श्रीमती निमिषा तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने वक्ताओं, प्रतिभागियों और टाई उदयपुर की टीम का आभार व्यक्त किया।

यह “टाई उदयपुर हर” की पहली पहल थी। अब नवंबर में इसका अगला सत्र आयोजित होगा, जिसके बाद चयनित महिला उद्यमियों के लिए मेंटॉरशिप और पिच प्रैक्टिस सेशन शुरू होंगे। इससे वे वैश्विक टाई वुमन मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगी।

महिला उद्यमियों को जोड़ने का आह्वान करते हुए श्रीमती हसीना चक्कीवाला ने कहा—

> “यदि आप एक महिला उद्यमी हैं और अपने स्टार्टअप को वैश्विक मंच तक ले जाना चाहती हैं, तो ‘टाई उदयपुर हर’ आपके साथ है।”

#TieUdaipur #WomenEntrepreneurs #StartupIndia #UdaipurNews #WomenEmpowerment #GlobalOpportunities