सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद: रतलाम में डीजल में पानी मिलने से हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां रतलाम में उस समय बंद हो गईं जब उनमें डीजल के साथ पानी मिला पाया गया। प्रशासन ने शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप को तुरंत सील किया और एफआईआर दर्ज की गई।

सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद: रतलाम में डीजल में पानी मिलने से हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

रतलाम, मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले से जुड़ी एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां उस समय अचानक बंद हो गईं जब वे डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद थोड़ी दूरी पर चलने के बाद रुक गईं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि डीजल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था।

क्या हुआ घटनास्थल पर?

घटना गुरुवार रात लगभग 10 बजे की है जब सीएम काफिले की गाड़ियां रतलाम के डोसीगांव स्थित शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप (भारत पेट्रोलियम) से डीजल भरवा रही थीं। गाड़ियों के बंद होने के बाद चालक और प्रशासनिक टीम ने जब टैंक चेक किया तो लगभग 10 लीटर पानी डीजल में मिला पाया गया।

तत्काल एक्शन में आया प्रशासन

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। परीक्षण के दौरान पुष्टि हुई कि सभी प्रभावित वाहनों में डीजल के साथ पानी की मात्रा पाई गई है। एक ट्रक चालक ने बताया कि उसने 200 लीटर डीजल भरवाया था, पर वाहन तुरंत ही बंद हो गया।

सीएम काफिले की सुरक्षा पर सवाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव MP RISE कॉन्क्लेव में भाग लेने जा रहे थे, जो राज्य सरकार की औद्योगिक, कौशल और रोजगार विकास की एक प्रमुख पहल है। ऐसे में इतने बड़े स्तर की चूक से सीएम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

पंप सील, नई गाड़ियों की व्यवस्था

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप को रात में ही सील कर दिया और इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था की गई ताकि मुख्यमंत्री के शुक्रवार कार्यक्रम में कोई बाधा न आए।

पेट्रोल पंप संचालक पर एफआईआर

शक्ति फ्यूल्स का संचालन इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर होता है। भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर ने आशंका जताई कि भारी बारिश के कारण टैंक में पानी घुस गया होगा। बावजूद इसके, इस स्तर की लापरवाही के चलते पेट्रोल पंप संचालक और मैनेजर पर एफआईआर दर्ज की गई है

प्रशासन की प्रतिक्रिया

नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि जांच की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और तकनीकी टीम यह जांच रही है कि पानी कैसे टैंक में घुसा। शुक्रवार को कॉन्क्लेव में सीएम सहित अन्य कई वीआईपी शिरकत करने वाले हैं, लिहाजा सुरक्षा और लॉजिस्टिक टीम पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय है।