गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर देशभक्ति में रंगा, सुखाड़िया रंगमंच में भव्य सांस्कृतिक संध्या

77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर देशभक्ति में रंगा, सुखाड़िया रंगमंच में भव्य सांस्कृतिक संध्या

गणतंत्र की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगा उदयपुर

सुखाड़िया रंगमंच में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

उदयपुर, 25 जनवरी।
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को उदयपुर शहर देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में ‘गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सभागार को भावनाओं से भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके पश्चात वंदे मातरम, देशभक्ति गीतों, नृत्य-नाटिकाओं एवं विशेष प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के जयघोष से गूंज उठा। नन्हे-मुन्ने बच्चों की उत्साहपूर्ण और जीवंत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक संध्या में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता उपलब्धि पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, वहीं प्रज्ञा चक्षु विद्यालय के विद्यार्थियों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में अमर शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी एवं मेजर मुस्तफा के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को और अधिक गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायी बना दिया। 

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रगौरव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या देशप्रेम, त्याग और राष्ट्रीय एकता का जीवंत संदेश देती नजर आई।