उदयपुर में आज रात्रि 15 मिनट का ब्लैकआउट, जिला कलेक्टर ने की सहयोग की अपील

15 minute blackout in Udaipur tonight, District Collector appeals for cooperation

 

उदयपुर में आज रात्रि 15 मिनट का ब्लैकआउट, जिला कलेक्टर ने की सहयोग की अपील

उदयपुर, 07 मई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत आज बुधवार को प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में उदयपुर जिले में भी रात्रि 8:45 बजे से 9:00 बजे तक कुल 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही सायरन की आवाज सुनाई दे, सभी नागरिक अपने घरों की लाइट्स, बिजली उपकरणों और वाहनों की लाइट्स को तुरंत बंद कर दें। यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ड्रिल में भागीदारी से आपातकालीन परिस्थितियों में जनसहयोग की तैयारियों का आकलन किया जा सकेगा।

प्रशासन ने सभी संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आमजन से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।