भारत ने पाकिस्तान से आए 185 शरणार्थियों को दी नागरिकता, गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा – सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की शुरुआत
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घोषणा की है कि पाकिस्तान से आए 185 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई है। यह फैसला मानवीय संवेदना और भारत की सर्वसमावेशी नीति का प्रतीक है।

भारत ने दिखाई मानवीय संवेदना, 185 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दी नागरिकता
गुजरात सरकार ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए पाकिस्तान से भारत आए 185 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने शनिवार को यह जानकारी साझा की और इन सभी नव-नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
गृह मंत्री ने बताया कि ये सभी लोग पाकिस्तान में बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे थे और एक सुरक्षित, सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन की तलाश में भारत आए थे। उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों की व्यथा और संघर्ष को उन्होंने स्वयं सुना और समझा है। नागरिकता मिलने के बाद अब ये सभी भारत की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।
हर्ष सांघवी ने बताया कि सरकार इन नव-नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं तैयार कर रही है ताकि इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और अन्य सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके। यह कदम न केवल इन 185 व्यक्तियों के जीवन को एक नई दिशा देगा, बल्कि भारत की समावेशी और संवेदनशील नीतियों का भी परिचायक है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार उन सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है जो किसी कारणवश अपने देश को छोड़ने को मजबूर हुए हैं और भारत में आश्रय की तलाश कर रहे हैं।
इस फैसले के जरिए भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, बल्कि मानवीय मूल्यों और वैश्विक सहिष्णुता का भी प्रबल समर्थक है।