Udaipur Hosts 69th National School Hockey Championship | 27 Teams Participate

The 69th National School Hockey Championship (Under-19 Boys) begins in Udaipur from January 12. A total of 27 teams from across India are participating under SGFI guidelines.

Udaipur Hosts 69th National School Hockey Championship | 27 Teams Participate

उदयपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज आज, 27 टीमें पहुंचीं

उदयपुर | 11 जनवरी
उदयपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मंच का साक्षी बनने जा रहा है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के निर्देशन में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता (अंडर-19 छात्र वर्ग) का भव्य उद्घाटन सोमवार, 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे एम.बी. कॉलेज खेल मैदान में किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 से 17 जनवरी तक आयोजित होगी। 

प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों और शैक्षणिक बोर्डों की कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को दिनभर रेल और बस मार्ग से टीमों के उदयपुर पहुंचने का क्रम जारी रहा, जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम सोमवार सुबह उदयपुर पहुंचेगी

चार खेल मैदान पूरी तरह तैयार

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय माध्यमिक) डॉ. लोकेश भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शहर के चार प्रमुख खेल मैदानों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। इनमें

  • एम.बी. कॉलेज का एक मैदान,

  • बी.एन. कॉलेज के दो खेल मैदान,

  • खेल गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान शामिल हैं।

सभी मैदानों पर मानक अनुरूप मार्किंग, गोल पोस्ट एवं नेट लगाए जा चुके हैं। वहीं उद्घाटन समारोह स्थल को भव्य टेंट और सजावट के साथ आकर्षक रूप दिया गया है। 

टीमों के लिए समुचित आवास व परिवहन व्यवस्था

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि परिवहन समिति द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से टीमों का स्वागत कर शटल बसों के माध्यम से उन्हें उनके आवास स्थलों तक पहुंचाया गया। टीमों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन, चित्रकूट नगर, भवगीत सेवा सदन, सेन समाज धर्मशाला और चंपालाल धर्मशाला में ठहराया गया है, जहां आवास समिति द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

कोच-मैनेजर बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश

रविवार शाम फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के महाराणा भूपाल सभागार में सभी टीमों के कोच एवं मैनेजरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. लोकेश भारती ने की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रतियोगिता SGFI के नियमों के अनुसार आयोजित की जाएगी।

सभी टीमों को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने तथा उद्घाटन समारोह में सुबह 9 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। वहीं दैनिक मैचों के लिए खिलाड़ियों को अपने निर्धारित खेल मैदान पर एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य रहेगा। 

अतिथि देवो भव की भावना के साथ आयोजन

अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देशपाल सिंह शेखावत ने कहा कि उदयपुर “अतिथि देवो भव” की परंपरा को निभाते हुए सभी खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए श्रेष्ठ व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

बैठक के दौरान पंजाब से आए अंतरराष्ट्रीय एंपायर गुरिंदर सांगा, उत्तर प्रदेश के कोच एवं चयनकर्ता शाहिद अख्तर तथा SGFI के फील्ड ऑफिसर कपिल कांत का उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

आयोजन से उदयपुर को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन से उदयपुर न केवल खेलों के क्षेत्र में अपनी पहचान को और सशक्त करेगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को भी उच्च स्तरीय खेल वातावरण से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

उपरोक्त जानकारी प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी।
(संपर्क: 9929721397)