जिला कलेक्टर ने किया पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली का अवलोकन
District Collector visited PM Shri School Jawahar Navodaya Vidyalaya Mavli
जिला कलेक्टर ने किया पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली का अवलोकन
बच्चों से संवाद कर किया प्रोत्साहित
उदयपुर, 9 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को मावली प्रवास के दौरान पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।
कलेक्टर मेहता ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके सपनों, लक्ष्यों और करियर योजनाओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि नियमित अध्ययन और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक ऑनलाइन स्टडी मटेरियल एवं डिजिटल संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी तकनीकी शिक्षा के साथ कदम से कदम मिला सकें।
कलेक्टर ने बच्चों को खेलकूद और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
जिला कलेक्टर ने विद्यालय के बच्चों की ओर से तैयार की गई कलाकृतियों का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा एवं स्टाफ ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम मावली रमेश सीरवी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।