स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का किया स्वागत

Scout Guide officials welcomed the Education Minister

स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का किया स्वागत

स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का किया स्वागत

उदयपुर, 9 अक्टूबर। प्रदेश अध्यक्ष हिंदुस्तान स्काउट और गाइड एवं शिक्षा व पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर के उदयपुर आगमन पर हिंदुस्तान स्काउट और गाइड राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय  पदाधिकारियों की उपस्थिती मे रा.बा.उ.मा वि. छानी, ब्लॉक नया गाव में ब्लॉक प्रभारी अमृत लाल मेघवाल, प्रियंका कलाल नागफनी कॉलेज के नेत्रत्व में स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया गया।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर मैं उदयपुर एवं सलूंबर जिले के शिक्षा अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल द्वारा स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। इसी अवसर पर शासन सचिव स्कूल शिक्षा, जयपुर  कृष्ण कुणाल (आईएएस) का भी उदयपुर आगमन हुआ। उनका आरएससीईआरटी उदयपुर में राज्य सचिव हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य नरेंद्र आदित्य, रिपु दमन सिंह गिल राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), प्रदीप मेघवाल सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर सम्भाग, शांता वैष्णव (डीओ) उदयपुर रमा जैन ईश्वरी रेगर, तुलसी चंदात, द्वारा स्कार्फ एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर शिष्टाचार भेंट की गई।