उदयपुर जिला परिषद में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कक्ष में शुक्रवार को गांधी दर्शन कार्नर का शुभारंभ किया गया
udaipur district , udaipur city, news rath media, event, friday
उदयपुर जिला परिषद में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कक्ष में शुक्रवार को गांधी दर्शन कार्नर का शुभारंभ किया गया
उदयपुर, 23 दिसंबर 2022: जिला परिषद परिसर में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कक्ष में दिनांक 23 दिसंबर, शुक्रवार को "गांधी दर्शन कॉर्नर" (गांधी अध्ययन केंद्र) का शुभारंभ किया गया। राजस्थान के राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट एवं जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने गांधी दर्शन कार्नर का अवलोकन करवाया साथ ही गांधी दर्शन कॉर्नर के शुभारंभ में पधारे गणमान्यो को गांधी जीवन से प्रेरित किताबों की प्रति भेंट की। शर्मा ने कहा
गांधी जी की जीवनी की प्रासंगिक आज के दौर में बढ़ गई हैं। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच के अनुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य गांधी कार्नर की स्थापना की गई है। कार्यक्रम से पूर्व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों द्वारा रामलाल जाट का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा एवं लाल सिंह झाला, सीईओ विनय पाठक, सुरेंद्र विश्नोई, गोपाल नागर, टीटू सुथार, अजमल खान, कैलाश निमावत, डॉ. संदीप गर्ग, महेंद्र पटेल सहित कई गणमान्य मौजूद थे