कर्नाटक राज्यपाल ने मेवाड़ धर्म प्रमुख से की विशेष भेंट, सोमनाथ शिवलिंग अंशों का पूजन
Karnataka Governor had a special meeting with the Mewar religious head, worshiped the parts of Somnath Shivling

कर्नाटक राज्यपाल ने मेवाड़ धर्म प्रमुख से की विशेष भेंट, सोमनाथ शिवलिंग अंशों का पूजन
उदयपुर, दिनांक — कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने बैंगलोर में मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं श्री राजयोगी मेवाड़मठ मठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज से विशेष भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने महाराज को सम्मानित किया तथा सोमनाथ मंदिर के प्राचीन शिवलिंग के चमत्कारिक अंशों का विधिवत पूजन कर जनमानस के कल्याण, शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल गहलोत ने कहा कि सोमनाथ शिवलिंग भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है। इसके पावन अंशों का मेवाड़ धर्म प्रमुख के पास आना संपूर्ण समाज के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि मेवाड़ की भूमि धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की धरोहर रही है, और अब सोमनाथ शिवलिंग अंशों का संबंध इस धरोहर से जुड़ना इसे और अधिक दिव्यता प्रदान करेगा।
महाराज रोहित गोपाल सूत जी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये अंश श्रद्धा और विश्वास का अद्वितीय प्रतीक हैं, जिनके दर्शन से श्रद्धालुओं को आत्मिक आनंद और आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होगी।