अमेरिका ने TRF को घोषित किया वैश्विक आतंकी संगठन, पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने लश्कर समर्थित TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह कदम भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी सहयोग को और मजबूती देगा।

अमेरिका ने TRF को घोषित किया वैश्विक आतंकी संगठन, पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई

वॉशिंगटन/नई दिल्ली:
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (Foreign Terrorist Organization - FTO) और वैश्विक आतंकी (Specially Designated Global Terrorist - SDGT) घोषित कर दिया है। यह वही संगठन है जिसने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रूबियो ने घोषणा करते हुए कहा कि TRF, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी ग्रुप है और भारत में अस्थिरता फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से आतंकवाद फैला रहा है। यह फैसला Immigration and Nationality Act की धारा 219 और Executive Order 13224 के तहत लिया गया है।

TRF की स्थापना अक्टूबर 2019 में भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद की गई थी। इसे एक स्थानीय प्रतिरोध आंदोलन की छवि में पेश किया गया, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार यह लश्कर-ए-तैयबा का ही छद्म संगठन है जिसे अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए अलग पहचान दी गई।

अमेरिका के इस फैसले के बाद TRF की आर्थिक संपत्तियों को फ्रीज़, वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध और सहयोगी संगठनों पर कड़ी निगरानी जैसे कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर TRF को आतंकवाद का वैश्विक प्रायोजक माना जाएगा।

भारत सरकार पहले ही TRF को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर चुकी है और इसके सरगना शेख सज्जाद गुल को आतंकवादी करार दे चुकी है। TRF के उद्देश्य भारतीय नागरिकों, सुरक्षा बलों, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले करना, हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी, और नए आतंकवादियों की भर्ती करना शामिल हैं।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत में हुए 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह पहला सबसे बड़ा नागरिक हमला माना जा रहा है। अमेरिका की यह कार्रवाई भारत-अमेरिका के बीच आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग को और गहरा बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।