जार उदयपुर इकाई का स्वतंत्रता दिवस स्नेह मिलन: भोज, पूल पार्टी और सम्मान समारोह
उदयपुर में जार इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। पत्रकारों ने परिवार संग भोज, पूल पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
जार इकाई उदयपुर का स्वतंत्रता दिवस स्नेह मिलन: पत्रकारों संग परिवारों ने लिया भोज व पूल पार्टी का आनंद
उदयपुर, 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) इकाई उदयपुर ने तीतरड़ी स्थित कृष्ण फार्मा में भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर शहर व देहात क्षेत्र के पत्रकारों ने अपने परिवारों संग सामूहिक भोज, स्विमिंग पूल पार्टी, संवाद और जन्मदिन उत्सव का भरपूर आनंद लिया।
वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान जार इकाई के सदस्यों ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का विशेष स्वागत-अभिनंदन किया। संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व संयोजक दिनेश ओदिच्य ने निभाया, वहीं हरीश नवलखा, सुनील कालरा और जितेंद्र माथुर ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी तैयारियों को सफलतापूर्वक संभाला। हिमांशु परिहार ने भी सहयोगी दायित्व निभाया।
इस अवसर पर सुनील कालरा की पहल पर पत्रकारों को निःशुल्क दंत चिकित्सा कार्ड वितरित किए गए।
अतिथियों का अभिनंदन
विशिष्ट अतिथि देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और ओपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण के संपादक सुभाष शर्मा एवं जार जिला अध्यक्ष राकेश राजदीप का भी सम्मान किया गया।
मंचासीन अतिथियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जार इकाई की टीम भावना की सराहना करते हुए सुनील कालरा, दिनेश ओदिच्य, मदन चौधरी, हरीश नवलखा, जितेंद्र माथुर और हिमांशु परिहार के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की।
जन्मदिन उत्सव और देशभक्ति गीत
इस मौके पर संदीप चौधरी (पुत्र कचरूलाल चौधरी), पत्रकार मदन चौधरी सहित अन्य साथियों का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम संचालन हरीश नवलखा ने किया, जिन्होंने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।
सुझाव और सहभागिता
कांग्रेस देहात प्रवक्ता संजीव राजपुरोहित ने सुझाव दिया कि ऐसे पारिवारिक स्नेह मिलन वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित होने चाहिए, जिससे पत्रकारों का आपसी मेल-जोल और प्रगाढ़ हो सके।
उपस्थित पत्रकार साथी
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, कौशल मूंदड़ा, बाबूलाल ओड, दीपेश माली, कमलेश जैन, यतींद्र दाधीच, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल सहित अनेक पत्रकार साथी अपने परिवारों के साथ मौजूद रहे।