सोमनाथ शिवलिंग के चमत्कारिक अंश मेवाड़ धर्म प्रमुख को प्राप्त, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं श्री राजयोगी मेवाड़मठ मठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज को सोमनाथ मंदिर के प्राचीन शिवलिंग का चमत्कारिक अंश प्राप्त हुआ। यह दुर्लभ क्षण मेवाड़ को शिवभक्ति और सनातन संस्कृति से गहराई से जोड़ता है।

सोमनाथ शिवलिंग के चमत्कारिक अंश मेवाड़ धर्म प्रमुख को प्राप्त, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

मेवाड़ धर्म प्रमुख को प्राप्त हुए सोमनाथ शिवलिंग के चमत्कारिक अंश

उदयपुर, 22 अगस्त।
मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं श्री राजयोगी मेवाड़मठ मठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज को गुजरात स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग के चमत्कारिक अंश प्राप्त हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में दक्षिण भारत के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी ने भी इस दिव्य शिवलिंग के अंशों के अपने पास होने की जानकारी दी थी। अब उत्तर भारत में यह दुर्लभ और पवित्र अंश मेवाड़ धर्म प्रमुख श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज को प्राप्त हुए हैं, जिसे धार्मिक जगत एक अद्भुत और ऐतिहासिक घटना मान रहा है।

धार्मिक विद्वानों का मानना है कि सोमनाथ मंदिर का शिवलिंग अनादिकाल से अलौकिक शक्तियों से परिपूर्ण रहा है। इसके अंशों में विद्यमान चुंबकीय शक्ति को श्रद्धालु दिव्यता और आस्था का केंद्र मानते हैं।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस क्षण को दुर्लभ और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे मेवाड़ की धरती पर शिवभक्ति और भी गहराई से जुड़ रही है।

इस अवसर पर महाराज श्री रोहित गोपाल सूत जी ने कहा—
“सोमनाथ शिवलिंग के ये अंश केवल श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्यता और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की अमूल्य धरोहर भी हैं। इनके दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी।”