उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे में स्टार्टअप्स ने दिखाई अपनी ताक़त

Startups showcase their strengths at Udaipur Investment Gateway

उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे में स्टार्टअप्स ने दिखाई अपनी ताक़त

उदयपुर: आज “उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे” डेमो डे का सफल आयोजन किया गया, जिसमें iStart इनक्यूबेटेड 15 चुनिंदा स्टार्टअप्स ने अपने बिज़नेस मॉडल और ग्रोथ प्लान्स प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और निवेशकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान कई स्टार्टअप्स को दूसरे चरण की चर्चाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जिससे प्रत्यक्ष निवेश की संभावनाएँ खुली।

इस सत्र ने स्टार्टअप फाउंडर्स को न केवल फंडरेज़िंग की बारीकियों, इन्वेस्टर की अपेक्षाओं और डील स्ट्रक्चरिंग की समझ दी, बल्कि उदयपुर के स्थानीय निवेशक समुदाय के बीच भी उभरते हुए अवसरों को लेकर मजबूत जागरूकता पैदा की।

यह आयोजन उदयपुर को एक तेज़ी से उभरते नवाचार और उद्यमिता केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ।