भारत विकास परिषद, गुड़ामालानी शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

भारत विकास परिषद, गुड़ामालानी शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

भारत विकास परिषद, गुड़ामालानी शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

गुड़ामालानी, भगवाना राम सोनगरा।
गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर स्थित भारत विकास परिषद, गुड़ामालानी शाखा द्वारा तहसील परिसर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत नीम, पीपल, करंज सहित विभिन्न औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। परिषद सदस्यों ने उपस्थित लोगों को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर एसडीएम केशव कुमार मीणा ने कहा— “पौधे केवल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन का आधार हैं। हमें पौधारोपण के साथ-साथ उनकी नियमित देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए।”

भारत विकास परिषद की यह पहल क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष रमेश पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में एसडीएम केशव कुमार मीणा, तहसीलदार हेमराज खत्री, शाखा पुरुषोत्तम जैन, खण्ड संघ चालक दीपाराम भूरिया, भागीरथ कड़वासरा, मानाराम पुनिया, रामचंद्र वैष्णव, विरधाराम कलबी, हरिराम पटेल, प्राचार्य हितेन्द्र सिंह चौहान, बाबू लाल मांजू, ललित पटेल, हरजीराम माली, पारसमल सेवक, बाबुलाल पटेल, कैवल चंद संखलेचा, वेनाराम, चुन्नीलाल, वगताराम माली, लक्ष्मण पटेल, ओमप्रकाश विश्नोई, सरपंच खियाराम बेनीवाल, मगाराम, निम्बाराम, सुभाष चण्डक, रामनिवास खीचड़, रमेश सुथार, सावदाराम कलबी, भजन लाल विश्नोई सहित भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गुड़ामालानी से — भगवाना राम सोनगरा की रिपोर्ट


-