उदयपुर के युवा स्टार्टअप्स में दिखा नया जोश, फतेहसागर की सुबह बनी नवाचार और सहयोग की प्रेरणा
उदयपुर में फतेहसागर झील के किनारे हुए 'अर्ली मॉर्निंग स्टार्टअप मीट' में युवा उद्यमियों ने नवाचार, सहयोग और स्थानीय संसाधनों से स्टार्टअप को स्केल करने की रणनीतियों पर चर्चा की। उद्देश्य – उदयपुर को भारत का उभरता स्टार्टअप हब बनाना
उदयपुर के स्टार्टअप्स में नई ऊर्जा, फतेहसागर किनारे हुआ अर्ली मॉर्निंग मीट
उदयपुर, 14 अगस्त 2025 – झीलों की नगरी उदयपुर में गुरुवार सुबह फतेहसागर झील किनारे शहर के युवा उद्यमियों का एक प्रेरणादायक संगम देखने को मिला। "अर्ली मॉर्निंग स्टार्टअप मीट" के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के नवाचारी स्टार्टअप फाउंडर्स ने एकत्र होकर अनुभव साझा किए, चुनौतियों पर चर्चा की और भविष्य की दिशा तय करने पर मंथन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उदयपुर में रहते हुए ही वैश्विक पहचान बनाने की रणनीति पर विचार करना, स्थानीय संसाधनों और प्रतिभाओं का बेहतर उपयोग करना और नेटवर्किंग के ज़रिए स्टार्टअप्स को स्केल करने के उपाय तलाशना रहा।
मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए प्रसिद्ध स्टोरीटेलर रजत ने प्रेरणादायक अंदाज में सीखने की आदतों पर ज़ोर दिया। उन्होंने फिल्म अंदाज़ अपना अपना के मशहूर डायलॉग – "आया हूं तो कुछ तो लेके जाऊंगा, क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा" – का हवाला देते हुए कहा, "हर मीटअप और हर बातचीत एक अवसर है, जिससे कुछ नया सीखकर जाना चाहिए।"
इस दौरान तकनीक, मार्केटिंग, निवेश की उपलब्धता और स्केलेबिलिटी जैसे मुद्दों पर खुली चर्चा हुई। प्रतिभागियों का मानना था कि ऐसे आयोजन न केवल नवाचार को बढ़ावा देते हैं, बल्कि शहर में ही रहते हुए ग्लोबल विज़न विकसित करने का मजबूत माध्यम भी हैं।
मुख्य बिंदु:
-
स्थान: फतेहसागर झील, उदयपुर
-
उद्देश्य: विचारों का आदान-प्रदान, चुनौतियों पर चर्चा, स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप ग्रोथ रणनीति
-
मुख्य वक्ता: स्टोरीटेलर रजत
-
मुख्य संदेश: “हर बातचीत एक सीख है – कुछ तो लेकर जाना है”
-
फोकस: उदयपुर को उभरते स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करना