दीपावली पर्व पर गुड़ामालानी में पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का सुरक्षा निरीक्षण

Security inspection of firecracker sellers' shops in Gudamalani on Diwali festival

दीपावली पर्व पर गुड़ामालानी में पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का सुरक्षा निरीक्षण

दीपावली पर्व पर गुड़ामालानी में पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का सुरक्षा निरीक्षण

गुड़ामालानी, 19 अक्टूबर (रविवार): दीपावली के पावन अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री केशव कुमार मीणा के निर्देशानुसार तहसीलदार श्री ईश्वरलाल सोलंकी ने गुड़ामालानी के बाजार में पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का विशेष निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों को आपातकालीन सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। हर दुकान पर पानी और रेत से भरी बाल्टी तथा अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखने की हिदायत दी गई।

किसी भी आपातकालीन स्थिति में निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है:

  • उपखण्ड अधिकारी: श्री केशव कुमार मीणा – 9982916318
  • तहसीलदार: श्री ईश्वरलाल सोलंकी – 9982916318
  • पुलिस थाना गुड़ामालानी, वृताधिकारी: श्री देवीचंद ढाका – 9828842357
  • फायर ब्रिगेड के प्रभारी: श्री गजेंद्र सिंह – 8905666201, अर्जुन सिंह – 9602277210
  • एम्बुलेंस 108: श्री बालकृष्ण बेनीवाल – 7568324010

साथ ही सभी व्यापारी बंधुओं को सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करने, और दुकान का सामान बाहर न रखने के निर्देश दिए गए, ताकि भीड़-भाड़ से बचते हुए शांतिपूर्ण दीपावली पर्व मनाया जा सके।

सुरक्षा और नियमों का पालन कर सभी व्यापारी और नागरिक इस दीपावली को सुरक्षित एवं आनंददायक बना सकते हैं।