सिरोही (पिंडवाड़ा) शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार।
सिरोही (पिंडवाड़ा) शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार।

सिरोही
सिरोही (पिंडवाड़ा) शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार।
6 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सिरोही पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर था 2 हजार का ईनाम,आरोपी कभी मुंबई तो कभी अन्य जगहों पर रह रहा था छिपकर,आरोपी देव कुमार वैष्णव को मुंबई में एक राजनेता के घर से किया गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने किया गिरफ्तार,आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल दिनेश कुमार व बजरंगलाल की रही अहम भूमिका।