वर्धमान सागर जी महाराज का पूर्व राजपरिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन
Vardhaman Sagar Ji Maharaj's welcome greetings from the former royal family
वर्धमान सागर जी महाराज का पूर्व राजपरिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन
उदयपुर शहर में वर्धमान सागर जी महाराज के पधारने पर आज फतेह स्कूल के वहां पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा नगर प्रवेश करने हेतु विनती की गई एवं श्रीफल भेट कर अभिनंदन स्वागत किया गया एवं मेवाड़ का जनमानस सुखी रहे इस हेतु उनसे प्रार्थना की गई, इस अवसर पर उनके साथ रहे सेवादार सुरेंद्र सिंह झाला ,चंद्रवीर सिंह करेलिया ,कमलेंद्र सिंह पंवार, राकेश पारीक, राम सिंह देवड़ा, गौरव उल्लाकर सहित प्रमुख उपस्थिति थे
सादर प्रेषित




