भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को मिला सम्मान

भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह भूपाल जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को मिला सम्मान
भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को मिला सम्मान

भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को मिला सम्मान

उदयपुर: भूपाल नोबल संस्थान के वार्षिक शिखर समारोह भूपाल जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के इतिहास पर प्रकाश डाला और संस्थान द्वारा शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।

समारोह कार्यक्रम के दौरान श्रीमंत निरुपमा कुमारी जी मेवाड़, महाराज कुमार विश्वराज सिंह जी मेवाड़, महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद सरस्वती वंदना, गणेश वंदना पर संस्थान की छात्राओं द्वारा गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह अवसर के दौरान संस्थान की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिमा कुमारी जी मेवाड़ ने कहा कि आज हम बड़े हुजूर महाराणा भूपाल सिंह को याद करते हैं और उनके दिखाए गए आदर्शों और विचारों का अनुसरण करते हैं।

महारावल जगमाल सिंह जी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि भूपाल संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक शतक को पूर्ण किया है। यह महाराणा भूपाल सिंह जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि संस्थान केवल उदयपुर में ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान को स्थापित किए हुए हैं।

इस दौरान महाराज कुमार श्री मिश्रा जी मेवाड़ में कहा कि हमें इस संस्थान को और आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह में भोपाल नोबल संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य गण, विदेशी मेहमान, पूर्व शिक्षक गण, अधिकारी, प्रधान गण और संकाय सदस्यों समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।