उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का राजसमंद दौरा, डबोक एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
राजसमंद दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा — डबोक एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, श्री नरेंद्राचार्य महाराज से लिया आशीर्वाद
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को राजसमंद जिले का महत्वपूर्ण दौरा किया। उनके इस दौरे को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीतिक तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।
डबोक एयरपोर्ट पर हुआ पारंपरिक स्वागत
प्रातः लगभग 11:00 बजे डिप्टी सीएम का विमान जैसे ही डबोक एयरपोर्ट (उदयपुर) पर उतरा, वहाँ पहले से मौजूद राजसमंद विधायक श्री उदयलाल डांगी ने भव्य स्वागत किया। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद थे जिन्होंने फूलमालाओं और पारंपरिक वेशभूषा में अभिनंदन किया।
श्री नरेंद्राचार्य महाराज से हुई आत्मीय भेंट
एयरपोर्ट परिसर में ही डिप्टी सीएम बैरवा ने परमार्थ निकेतन पीठाधीश्वर श्री नरेंद्राचार्य महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह भेंट आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। डिप्टी सीएम ने महाराज से राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द, सामाजिक विकास और युवाओं के मार्गदर्शन पर चर्चा की।
राजसमंद के लिए प्रस्थान
एयरपोर्ट पर स्वागत एवं भेंट के पश्चात श्री बैरवा सड़क मार्ग से राजसमंद के लिए रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार, वे वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। इसके अलावा कुछ विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और सामाजिक संवाद कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति तय है।
दौरे का संभावित उद्देश्य और राजनीतिक महत्व:
डिप्टी सीएम का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब राजस्थान की राजनीति निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के दौर में है। ऐसे में प्रेमचंद बैरवा का यह संवाद और जनसंपर्क यात्रा आगामी रणनीति को मजबूत करने का संकेत मानी जा रही है।
राजसमंद जिला, जो उदयपुर संभाग में आता है, राजनीतिक रूप से भाजपा का गढ़ माना जाता है। श्री बैरवा के दौरे से यहां के दलित, आदिवासी और ग्रामीण वर्ग के बीच सरकार की पहुंच मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।