गणतंत्र दिवस पर गांधी ग्राउंड में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और मीडिया कर्मियों के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खेल भावना और आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया।
गणतंत्र दिवस पर गांधी ग्राउंड में खेल भावना का उत्सव
जिला प्रशासन व मीडिया कर्मियों के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच आयोजित
उदयपुर, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी ग्राउंड में खेल भावना, आपसी सद्भाव और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। आयोजन ने खेल के माध्यम से प्रशासन और मीडिया के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत किया।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की टीम कप्तान जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मैदान में उतरी। वहीं मीडिया टीम का नेतृत्व लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने किया।
प्रशासन की टीम में हितेष त्रिवेदी, महेश पालीवाल, विक्रम सिंह, हेमराज सोनवाल, किशन गायरी, विपिन जिनगर एवं मनोज शामिल रहे। वहीं मीडिया टीम की ओर से अविनाश जगनावत, अजय आचार्य, संजय, रवि शर्मा, चंदन सिंह, भगवान प्रजापत, फलक सिंह एवं हिमांशु परिहार ने खेल में सक्रिय सहभागिता निभाई।
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रोमांचक रैलियों और दमदार स्मैश के चलते मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक बना रहा। कड़े संघर्ष के बाद जिला प्रशासन की टीम ने जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया।

मैच के समापन अवसर पर गिर्वा तहसीलदार श्याम सिंह एवं बड़गांव तहसीलदार हितेश सुखवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के दौरान रेफरी की भूमिका विवेक यादव एवं मनोज ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी मयंक नकवाल द्वारा संभाली गई। कार्यक्रम में उप निदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, संवाद और स्वस्थ संबंधों को मजबूत करने का सशक्त मंच भी है।




