राजस्थान का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करेंगे महाराणा प्रताप खेलगांव के तैराक
महाराणा प्रताप खेलगांव के तीन युवा तैराक आलिया सक्सेना, विधि सनाढ्य और विधान सनाढ्य ने 69वें राष्ट्रीय एस.जी.एफ.आई. तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया।
राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे महाराणा प्रताप खेलगांव के युवा तैराक
उदयपुर, 8 दिसंबर। महाराणा प्रताप खेलगांव के तीन युवा तैराक राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। 69वें राष्ट्रीय एस.जी.एफ.आई. तैराकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 14 वर्ष की आलिया सक्सेना, 17 वर्ष वर्ग की विधि सनाढ्य और 17 वर्ष वर्ग के विधान सनाढ्य ने चयनित होकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीनों तैराकों ने 50 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर व्यक्तिगत रिले स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का गौरव बढ़ाने का मौका पाया।
अलिया, विधि और विधान वर्तमान में पंच गौरव कार्यक्रम एवं एक जिला एक खेल योजना के तहत महाराणा प्रताप खेलगांव, तरणताल में डॉ. महेश पालीवाल, जिला खेल अधिकारी और तैराकी प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीनों का एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस सफलता पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, और प्रशिक्षकों ने तैराकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



