गृह रक्षा स्थापना दिवस: होमगार्ड जवानों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमदार भागीदारी

उदयपुर में गृह रक्षा स्थापना दिवस के तहत होमगार्ड विभाग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जवानों ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के साथ शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में आयोजित हुआ।

गृह रक्षा स्थापना दिवस: होमगार्ड जवानों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमदार भागीदारी

होमगार्ड स्थापना दिवस के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जवानों का दमदार प्रदर्शन

उदयपुर, 3 दिसम्बर। आगामी 6 दिसम्बर को मनाए जाने वाले गृह रक्षा स्थापना दिवस को लेकर उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एक रोमांचक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें होमगार्ड जवानों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन एवं कमांडर के मार्गदर्शन में किया गया। मैदान में दो टीमों के बीच हुआ मुकाबला दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। खिलाड़ियों ने हर सेट में दमखम दिखाते हुए कौशल, तालमेल और फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता का संचालन प्लाटून कमांडर मंगलाराम के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवानों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ भाग लिया। “ऐसे आयोजन जवानों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं और बल में आपसी तालमेल, अनुशासन तथा मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,” उन्होंने कहा।

गृह रक्षा स्थापना दिवस से पूर्व आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य जवानों में ऊर्जा, टीमस्पिरिट और सामूहिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है। विभाग आने वाले दिनों में भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिनमें प्रशिक्षण, खेल और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।