50 दिव्यांगजनों को 10 लाख के उपकरण वितरित | खेरवाड़ा में दिव्यांगजन दिवस पर सहायक उपकरण शिविर
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेरवाड़ा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 50 दिव्यांगजनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, श्रवण यंत्र सहित 10 लाख के सहायक उपकरण वितरित किए गए। जनप्रतिनिधियों और एलिम्को टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
50 दिव्यांगजनों को मिला संबल: 10 लाख के सहायक उपकरण वितरित
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेरवाड़ा में हुआ भव्य शिविर
उदयपुर, 3 दिसम्बर।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को खेरवाड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 दिव्यांगजनों को कुल 10 लाख रुपए के अत्याधुनिक सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें बैटरी ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र, बैसाखी और टीएलएम किट शामिल रहे।

शिविर में पहुंचते ही संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी और उपरणा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने दिव्यांग कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विभाग द्वारा जारी प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नानालाल अहारी, प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी, समाजसेवी पारस जैन, हेमंत कुमार, विकास अधिकारी खेरवाड़ा मदन लाल लौहार समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर के सफल संचालन में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गिर्वा हर्षित पंचोली, सहायक लेखाधिकारी ललित परमार, कनिष्ठ लेखाकार विशाल जोशी, छात्रावास अधीक्षक कन्हैया लाल चव्हाण, दीपकराज डामोर, व सहायक कर्मचारी चंदुलाल एवं हरीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन विपुल जी द्वारा किया गया।
सहायक उपकरणों के वितरण में एलिम्को की ओर से नेहा एवं उनकी टीम का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिसने शिविर को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में अहम योगदान दिया।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित यह शिविर न केवल दिव्यांगजनों के लिए सहायक साबित हुआ, बल्कि समाज में समानता और सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी दिया।



