उदयपुर के नकुल रोशन सहदेव को सांसद मन्ना लाल रावत ने दी शुभकामनाएं, 18 जुलाई को रिलीज़ हो रही थ्रिलर फिल्म ‘मर्डरबाद’

उदयपुर के युवा अभिनेता नकुल रोशन सहदेव की थ्रिलर फिल्म मर्डरबाद 18 जुलाई को देशभर में होगी रिलीज़। सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने दी शुभकामनाएं और कहा—"उदयपुर के युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणा।"

उदयपुर के नकुल रोशन सहदेव को सांसद मन्ना लाल रावत ने दी शुभकामनाएं, 18 जुलाई को रिलीज़ हो रही थ्रिलर फिल्म ‘मर्डरबाद’

उदयपुर के उभरते हुए अभिनेता नकुल रोशन सहदेव को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उनकी आने वाली थ्रिलर फिल्म मर्डरबाद जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस अवसर पर शहर के सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने नकुल को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

"नकुल ने उदयपुर का नाम देशभर में रोशन किया है। उनकी यह फिल्म न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा भी बनेगी।"

मर्डरबाद एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नकुल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है और यह एसीजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं।

फिल्म की 90% से अधिक शूटिंग जयपुर और उसके आस-पास के इलाकों में हुई है, जिससे इसकी लोकेशन को स्थानीयता और यथार्थता का टच मिला है। इस फिल्म में कैमरे के पीछे हैं बिनोद प्रधान (प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर) और एक्शन दृश्यों की कमान संभाली है शाम कौशल ने।

फिल्म रिलीज़ डेट:
18 जुलाई 2025 को मर्डरबाद देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

नकुल का उदयपुर से नाता:
नकुल रोशन सहदेव का जन्म और पालन-पोषण उदयपुर में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की। नकुल पहले भी कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं, लेकिन मर्डरबाद में उनका लीड रोल दर्शकों को एक नए रूप में देखने को मिलेगा।

विशेष क्षण:
इस शुभ अवसर पर नकुल ने सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत को फिल्म मर्डरबाद के नाम की विशेष टी-शर्ट भेंट की, जो इस नए प्रोजेक्ट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और गर्व को दर्शाता है।