उदयपुर में मुख्य अभियंता की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन की प्रगति तेज करने के निर्देश
उदयपुर में मुख्य अभियंता दिनेश गोयल ने जल जीवन मिशन की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। धीमी प्रगति वाले कार्यों को तेज करने और लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता ने ली जल जीवन मिशन की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
— फोटो संलग्न | उदयपुर, 3 दिसम्बर
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (परियोजना) दिनेश गोयल ने बुधवार को पटेल सर्कल स्थित कार्यालय परिसर में जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

मुख्य अभियंता गोयल ने अधिकारियों से क्षेत्रवार प्रगति रिपोर्ट ली और जहां कार्य अपेक्षाकृत धीमा है, वहां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया। संबंधित संवेदकों से भी फीडबैक लेकर जल्द से जल्द कार्य गति बढ़ाने के निर्देश जारी किए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (परियोजना क्षेत्र) मनोहर सिंह, परियोजना वृत्त बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़, अधिशासी अभियंता राजीव यादव, सहित परियोजना क्षेत्र के सभी अधिशासी एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने क्षेत्रीय चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल लक्ष्य की दिशा में कार्यों को और तेज करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस रणनीति तैयार की गई है।



