खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ, टॉप-10 रैंकिंग का लक्ष्य | उदयपुर समाचार

उदयपुर के खैरवाड़ा में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने टॉप-10 रैंकिंग और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ, टॉप-10 रैंकिंग का लक्ष्य | उदयपुर समाचार

खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ, टॉप-10 रैंकिंग का लक्ष्य तय

उदयपुर, 29 जनवरी।
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत खैरवाड़ा में गुरुवार को संपूर्णता अभियान 2.0 का औपचारिक शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया, अभियान से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष अभियान आगामी ढाई माह तक 14 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जाएगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने बताया कि संपूर्णता अभियान के प्रथम चरण में खैरवाड़ा ब्लॉक ने विभिन्न मानकों पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर 2025 में आयोजित खुशहाल खैरवाड़ा अभियान के तहत 12 प्रमुख पैरामीटर में लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। दूसरे चरण में इन उपलब्धियों को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान अवधि में 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी में शौचालय सहित आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और सभी निर्धारित मानकों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गंभीर व समन्वित प्रयास किए जाएं। 

कलेक्टर मेहता ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी सतत मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि खैरवाड़ा ब्लॉक की रैंकिंग देश और प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में शामिल होनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान सेवा मंदिर संस्थान की ओर से पोषण, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसने आमजन को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

शुभारंभ कार्यक्रम में एसडीएम जय सिंह, तहसीलदार रेवंतराम, विकास अधिकारी मदन लोहार सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।