खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: फतहसागर झील में कायकिंग-कैनाइंग रोमांच

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में उदयपुर की फतहसागर झील पर कायकिंग-कैनाइंग प्रतियोगिता का रोमांच, देशभर के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: फतहसागर झील में कायकिंग-कैनाइंग रोमांच

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: फतहसागर झील की लहरों पर रोमांच, कायकिंग–कैनाइंग स्पर्धा का आगाज

उदयपुर, 2 दिसंबर।
मेवाड़ की पहचान और उदयपुर की शान फतहसागर झील मंगलवार को उस समय खेल के जोश और साहसिक ऊर्जा से सराबोर हो गई, जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत कायकिंग एवं कैनाइंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। अरावली पर्वतमाला की गोद में फैली फतहसागर झील पर रंग-बिरंगी कायक और कैनो जब एक साथ पानी चीरती नज़र आईं, तो दृश्य किसी अंतरराष्ट्रीय जल क्रीड़ा महोत्सव से कम नहीं थे।

इस भव्य आयोजन के पहले दिन देशभर से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कुल 10 रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखाया और दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। 


मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

प्रतियोगिता के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, यूडीए आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी राहुल जैन, बड़गांव उपखंड अधिकारी लतिका पालीवाल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
विजेताओं को पदक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि फतहसागर जैसा प्राकृतिक जल क्षेत्र खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देता है एवं यह आयोजन उदयपुर को खेल-पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। 


प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम

पुरुष वर्ग (1000 मीटर)

कायकिंग-1

  • ???? वनेश शर्मा — मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय

  • ???? अलान रेजी — यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

  • ???? विशाल गोस्वामी — लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

कैनाइंग-1

  • ???? सवीओ — यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

  • ???? विशु कुमार — पंजाब यूनिवर्सिटी

  • ???? राजीव कुमार — लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

कायकिंग-2

  • ???? मयंक शर्मा व सचिन — गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

  • ???? साहिल देसवाल व देव चौधरी — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? सौरभ कुमार व सुमीत धाबास — गुरु काशी यूनिवर्सिटी

कैनाइंग-2

  • ???? लीसराम पिरमबम व बोरीस सिंह — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? हर्ष शर्मा व प्रिंस — यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

  • ???? आदर्श गोस्वामी व सविओ जोशी — यूनिवर्सिटी ऑफ केरल


महिला वर्ग (1000 मीटर)

कायकिंग-1

  • ???? पूजा — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? निधि — बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी

  • ???? कुलसुम — पंजाब यूनिवर्सिटी

कैनाइंग-1

  • ???? मोरंथाम सोफा देवी — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? निधि — पंजाब यूनिवर्सिटी

  • ???? प्रिया मारुति चावन — शिवाजी यूनिवर्सिटी

कायकिंग-2

  • ???? कानसेम येफाटोम्बी देवी व आंचल कचरु सहारे — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? नंदनी व अल्पना साहनी — पंजाब यूनिवर्सिटी

  • ???? निधि व अंजली चंदना — बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी

कैनाइंग-2

  • ???? मोरंथाम सोफा देवी व सलम चौबा देवी — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? रिया व रितिका — गुरु काशी यूनिवर्सिटी

  • ???? सलोनी कुमारी व मीनाक्षी — कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

कायकिंग-4

  • ???? चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (आंचल, मोनिका, कोन्सी देवी, पूजा)

  • ???? पंजाब यूनिवर्सिटी (कुलसुम, पुष्पा, नंदनी, अल्पना)

  • ???? शिवाजी यूनिवर्सिटी (प्रानली, निकिता, आरती, सुहाना)


उदयपुर: खेल-पर्यटन का उभरता केंद्र

डॉ. पालीवाल ने बताया कि फतहसागर जैसे विश्वस्तरीय स्थल पर ऐसी स्पर्धाएँ न केवल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय माहौल प्रदान करती हैं, बल्कि उदयपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान दिला रही हैं।
आगामी दिनों में प्रतियोगिताएं प्रतिदिन सुबह 8 बजे से जारी रहेंगी।