संपर्क पोर्टल शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें: जिला कलेक्टर उदयपुर
उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उदयपुर: जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश — संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें
उदयपुर, 02 दिसंबर। जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संपर्क पोर्टल पर रैंकिंग सुधारने पर जोर
कलेक्टर मेहता ने कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल की शिकायतों को लेकर अत्यंत गंभीर है, इसलिए सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निपटारा निर्धारित समयसीमा में हो और औसत निस्तारण समय सहित सभी पैरामीटर्स में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहे। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी परिवाद का निस्तारण देर से न हो ताकि जिले की रैंकिंग लगातार अग्रणी बनी रहे।
राजस्व प्रकरण व डीएमएफटी कार्यों को भी गति देने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व संबंधित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा डीएमएफटी मद के तहत स्वीकृत कार्यों की तकनीकी स्वीकृतियां समय पर भेजी जाएं, जिससे वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सके और विकास कार्यों में देरी न हो।
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी
कलेक्टर मेहता ने आगामी दिनों में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की भी समीक्षा की और सभी विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वार्षिक लक्ष्यों की प्रगति व विभागीय फीडबैक
बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से जारी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि मार्च माह से पूर्व सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्यों को पूरा कर लें। उन्होंने बजट घोषणाओं की स्थिति की भी समीक्षा की और विभागवार गतिविधियों पर विस्तृत फीडबैक लिया।
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौर, एडीएम शहर जितेंद्र ओझा, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



