Khelo India University Games 2025: Udaipur Mein Beach Volleyball Ka Josh, Fathehsagar Par 9 League Matches

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत उदयपुर के फतहसागर किनारे बीच वॉलीबाल स्पर्धा का रोमांच चरम पर रहा। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 9 रोमांचक लीग मैच खेले गए। बड़ी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।

Khelo India University Games 2025: Udaipur Mein Beach Volleyball Ka Josh, Fathehsagar Par 9 League Matches

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025
फतहसागर की लहरों संग बीच वॉलीबाल का रोमांच, 9 रोमांचक लीग मैच खेले गए

उदयपुर, 29 नवम्बर।
5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 के तहत उदयपुर में जूडो के बाद अब बीच वॉलीबाल स्पर्धा का उत्साह चरम पर है। फतहसागर झील के किनारे महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में शनिवार को हुए मुकाबलों ने खेलप्रेमियों को रोमांचित कर दिया। दिनभर चले 9 लीग मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पुरुष वर्ग: रोमांचक मुकाबलों में गोवा, युओएम और एसआरएम का दबदबा

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि पुरुष वर्ग में खेले गए लीग मैचों में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

  • गोवा यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 2–1 से हराया

  • युओएम ने केएआर पर 2–0 की आसान जीत दर्ज की

  • केपीएम ने युओसी को 2–0 से मात दी

  • एसआरएम ने केएआर को 2–0 से हराया

  • युओएम ने गोवा को 2–1 से पराजित कर दिन का समापन किया

पुरुष स्पर्धाओं में खिलाड़ियों की फिटनेस, गति और लय ने दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

महिला वर्ग: वीईएम, एसआरएम और केपीएम की चमक

महिला वर्ग के मुकाबले भी उतने ही रोमांचक रहे।

  • वीईएम यूनिवर्सिटी ने केपीएम को 2–0 से हराया

  • एसआरएम ने ए.डब्ल्यू यूनिवर्सिटी को 2–0 से मात दी

  • केपीएम ने पीएआर पर 2–1 से जीत दर्ज की

  • एसआरएम ने एलएनआई को 2–0 से आसानी से पराजित किया

महिला खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक और समन्वय का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले

प्रतियोगिता प्रभारी अतुल कुमार सिंह (भारतीय खेल प्राधिकरण), मैनेजर एम. प्रभाकरण, राजस्थान वॉलीबाल संघ के पदाधिकारी देवनारायण धाबाई, हेमराज सोनवाल, महावीर सिंह और प्रभुलाल जाट सहित अन्य अधिकारी पूरे दिन मौजूद रहे।
रविवार सुबह लीग मैच और दोपहर 2 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

कायकिंग और केनोइंग स्पर्धा की तैयारी पूरी

डॉ. पालीवाल ने बताया कि 2 दिसम्बर से शुरू होने वाली कायकिंग एवं केनोइंग स्पर्धा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी एथलीट बोटें स्थल पर पहुंच चुकी हैं और आयोजन समिति अंतिम व्यवस्थाओं में जुटी है।

उदयपुर का प्राकृतिक सौंदर्य और खेलों का जोश मिलकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 को यादगार बना रहा है।