भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस मनाया

उदयपुर: भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साह से मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मजदूर दिवस का इतिहास बताते हुए इस दिन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस मनाया
भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस मनाया
उदयपुर: भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साह से मनाया गया।
प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मजदूर दिवस का इतिहास बताते हुए इस दिन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
श्रीमती गुरविंदर  कौर ने श्रम करने वाले सभी कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। प्राचार्या डॉ. नरूका ने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपरणा ओढा़ कर उन्हें सम्मानित किया एवं विद्यार्थियों को उन्हें सम्मान देने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षिका श्रीमती गुरविंदर कौर ने सूंदर कविता पाठ द्वारा श्रमिक के मन की बात को व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि श्रमिक नींव के पत्थर है  इसलिए हमें उनकी गरिमा एवं अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। श्रीमती   संगीता शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।