लखनऊ जंबूरी में उदयपुर के स्काउट-गाइड्स की चमक, राजस्थान को मिला प्रथम स्थान
लखनऊ में हुई 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर के स्काउट-गाइड्स ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान ने विंग बार, फ्लैग और शील्ड जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।
लखनऊ जंबूरी में चमका उदयपुर — राजस्थान ने जीता विंग बार, फ्लैग और शील्ड
उदयपुर, 2 दिसंबर। लखनऊ में आयोजित स्काउट-गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर के 40 प्रतिनिधियों सहित राजस्थान राज्य के कुल 1703 स्काउट-गाइड एवं पदाधिकारियों ने शानदार सहभागिता दर्ज करवाई। इस विशाल राष्ट्रीय आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करकमलों द्वारा किया गया।
सी.ओ. गाइड उदयपुर अभिलाषा मिश्रा ने बताया कि जंबूरी में राज्य के प्रतिभागियों ने फूड प्लाज़ा, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कैंप क्राफ्ट, प्रदर्शनी, रंगोली, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फैशन शो, स्किल-ओ-रामा, फर्स्ट एड, टेंट पिचिंग, अनुमान प्रतियोगिता, कैंप फायर और राज्य गाइड/स्काउट गेट सहित विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।

राजस्थान राज्य ने स्काउट और गाइड — दोनों विंग में विंग बार, चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग और शील्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया। प्रत्येक प्रमुख प्रतियोगिता में राजस्थान ने A-ग्रेड हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण प्रस्तुत किया। जंबूरी का मुख्य आकर्षण शानदार ड्रोन शो रहा, जिसने सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समापन समारोह में राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। पुरस्कार वितरण में उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह, कमिश्नर प्रभात कुमार, राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन और राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान गाइड विभाग से सुयश लोधा और स्काउट विभाग से राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल को शील्ड व फ्लैग प्रदान किए गए।

उदयपुर दल का नेतृत्व
उदयपुर की ओर से दल नेता नगेंद्र कुमार मेहता (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झाल्लरा), दल नेत्री चेतना सारंगदेव (प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लदानी) एवं सी.ओ. स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने नेतृत्व किया।

गाइडर संतोष मेघवाल, मलकीत कौर के साथ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वल्लभनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परमदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीगढ़ तथा स्काउटर भगवतीलाल साहू व मांगीलाल गायरी के नेतृत्व में स्कॉलर एरीना स्कूल और तुलसी अमृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानोड़ की रेंजर कोमल सालवी ने सहभागिता की।
राजस्थान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पूरे प्रदेश, विशेषकर उदयपुर के स्काउट-गाइड समुदाय को गर्व से भर दिया है।



