राज्यभर के पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों का एन्डलाइन आकलन सम्पन्न | RSCERT

राजस्थान के 628 पीएम श्री चयनित राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का एन्डलाइन आकलन सम्पन्न हुआ। आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा बेसलाइन व एन्डलाइन आंकलन से उपचारात्मक शिक्षण की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा।

राज्यभर के पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों का एन्डलाइन आकलन सम्पन्न | RSCERT

राज्यभर के पीएम श्री चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों का एन्डलाइन आकलन सम्पन्न

उदयपुर, 29 जनवरी।
राज्य में संचालित पीएम श्री चयनित राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर और अधिगम परिणामों में सुधार के उद्देश्य से चलाए जा रहे अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का एन्डलाइन आकलन बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching) की व्यवस्था की गई है, ताकि उनकी सीखने की गति को बेहतर बनाया जा सके। इन प्रयासों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर द्वारा बेसलाइन एवं एन्डलाइन आकलन टूल विकसित किए गए।

आरएससीईआरटी के निर्देशन में राज्यभर के 628 चयनित पीएम श्री विद्यालयों में कक्षा 6, 8, 10 एवं 12 के विभिन्न संकायों के चयनित विद्यार्थियों का डाइट (DIET) के माध्यम से एन्डलाइन आकलन 29 जनवरी को सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व बेसलाइन आकलन 21 अगस्त 2025 को किया गया था।

आरएससीईआरटी द्वारा बेसलाइन एवं एन्डलाइन आकलन से प्राप्त आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण कर यह आंका जाएगा कि उपचारात्मक शिक्षण किस हद तक प्रभावी रहा है। इसके आधार पर जिलेवार स्थिति के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक शैक्षिक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

यह राज्य स्तरीय एन्डलाइन आकलन श्वेता फगेरिया, निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। आकलन प्रक्रिया को प्रोफेसर बीना नाहर, एसोसिएट प्रोफेसर कपिला कंठालिया एवं उनकी टीम द्वारा सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।