प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 l

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल  इन्वेस्टर सम्मिट 2023 l

इंदौर l प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल  इन्वेस्टर सम्मिट 2023 l
 भारत के सबसे  स्वच्छ एवं  साफ मध्य प्रदेश  के शहर इंदौर में  तीन दिवसीय  प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया आयोजन के अंतिम दिन राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मू  ने विभिन्न क्षेत्र मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि बहुत समय के बाद प्रत्यक्ष रूप से  प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ हैl  इस आयोजन में भाग लेकर मैं बहुत खुश हूंl  

दुनिया भर से आई हस्तियों का आभार जो उन्होंने इस सम्मेलन में भाग लिया और इस सम्मेलन का हिस्सा बनकर सफल बनाया मुझे उम्मीद है कि जिन्हें भी यह सम्मान मिला है उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा यह एक यूनिक प्लेटफार्म में जो भारत और प्रवासी समुदाय को उड़ता है महात्मा गांधी जी भारत लौटे थे और उन्हीं की याद में  9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है l  प्रवासी भारतीय दिवस के समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान बोले तुम्हारे बिना इंदौर सूना सूना लगेगाl
 पूरी दुनिया में भारत के ब्रांड एंबेसडर  है l

पूरी दुनिया में भारत के ब्रांड एंबेसडर  है प्रवासी  भारतीयl
 प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि 4 वर्षों के बाद प्रवासी भारतीय दिवस साका सम्मेलन आयोजन इतने भव्य स्वरूप में हुआ है अपनों से मुलाकात और हमने सामने की बात का अलग ही अंदाज आनंद होता है प्रधानमंत्री जी ने कहां कि लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है मैं कहता हूं  इंदौर एक दौर है यह वह दौर है समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा l  इंदौर के पास उज्जैन में महाकाल के महा लोग का दिव्य और भव्य  विस्तार हुआ है आशा करता हूं कि आप सभी वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और अद्भुत अनुभव का किस्सा बनेंगे आप सभी जानते होंगे कि हम सभी जिस शहर में है वह अपने अद्भुत खानपान के लिए मशहूर है और स्वच्छता में एक अलग पहचान साबित की हैl

ग्लोबल इन्वेस्टर  सम्मिट 2023 l  इंदौर में 11 और 12 जनवरी को  सातवें ग्लोबल इन्वेस्टर्स  सम्मिट का शुभारंभ हुआ और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में देश विदेश के निवेशक शामिल हुए इन्वेस्टर सम्मिट को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संबोधित किया और कहां की एमपी मध्य प्रदेश अजब और गजब और सजग भी हैl

 
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां की मध्यप्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में उद्योगपति निवेश करें l  मध्य प्रदेश  चीते की रफ्तार से प्रगति पथ पर  दौड़ना चाहता है महेश्वर, मांडू और  कूनो में उद्योगपति होटल बनाएं क्योंकि मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है मध्य प्रदेश चीता स्टेट बन गया हैl  मध्य प्रदेश देश की खाद्य राजधानी भी है उत्पादन में हमने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है फार्मा सेक्टर बी बहुत मजबूत है 110 फार्मेसी कॉलेज है और 21 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में है इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही हैl
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद  संतोषी ने कहां की कोरोना काल में कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई थी लेकिन अपने साबित कर दिया कि भारत देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हैl

 गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कहां की भारत देश की खनिज संपदा समृद्ध है वहां भी निवेश के अच्छे अवसर है बजाज ग्रुप के संजीव बजाज ने कहा देश की 14 परसेंट सीमेंट बी मध्यप्रदेश में ही बनती है अदानी ग्रुप के एमडी प्रणव अदानी ने कहा कि जब मैं इंदौर आता हूं तो सराफा जरूर जाता हूं 27000 करोड़ के प्रोजेक्ट हमारे ग्रुप के इसी प्रदेश में है और 60000 करोड़ का निवेश हमारा ग्रुप और करेगा पांच  लॉजिस्टिक पार्क प्रदेश में हम बना रहे हैं और अदानी ग्रुप  का मध्यप्रदेश में हमेशा योगदान रहेगा l 
 टाटा के चेयरमैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की बेहतर संभावनाएं हमने यहां पर 2010 में  टीसीएस का SEZ  शुरू किया था और टाटा इंटरनेशनल पहले से ही देवास में मौजूद है l
 आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम  बिरला ने कहा की मध्य प्रदेश को उसकी लोकेशन का भी मैदा मिलता है मध्य प्रदेश से राज्य जुड़े हुए हैं l
दिल्ली मुंबई कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा इसी प्रदेश से होकर गुजर रहा है आदित्य बिरला  की 7 यूनिट मध्य प्रदेश में है तीसरा एविएशन ऑटोमोबाइल मार्केट है 8 साल में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड भी दोगुनी की है समिति के दूसरे दिन भी निवेशक निवेशक निवेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी निर्यात की संभावना है सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन दूसरे दिन 12 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर मैं दोपहर 3:00 बजे से होगा l

  प्रितेश सोनी इंदौर
 राज्य संपादक इंदौर