रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राजमहल उदयपुर में शिष्टाचार भेंट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर दौरे के दौरान राजमहल में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान देश, वैश्विक राजनीति और मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत पर चर्चा हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राजमहल उदयपुर में शिष्टाचार भेंट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राजमहल उदयपुर में शिष्टाचार भेंट

उदयपुर, 2 जनवरी।
भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मध्य शुक्रवार को उदयपुर स्थित ऐतिहासिक राजमहल में शिष्टाचार भेंट हुई। रक्षा मंत्री की उदयपुर यात्रा के दौरान यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

राजमहल उदयपुर पहुंचने पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात दोनों महानुभावों के बीच लगभग आधे घंटे तक देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों, वर्तमान वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य तथा भारत की सामरिक स्थिति को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत और राष्ट्र निर्माण में इसके अमूल्य योगदान को स्मरण किया। उन्होंने महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप जैसे वीर शासकों के आदर्शों को आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

भेंट के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने परिवार के सदस्यों—श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़, मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ एवं हरितराज सिंह मेवाड़—के साथ माननीय रक्षा मंत्री का सम्मानपूर्वक आभार व्यक्त किया और उनकी उदयपुर यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह मुलाकात न केवल ऐतिहासिक परंपरा और आधुनिक राष्ट्रचिंतन के संगम का प्रतीक रही, बल्कि मेवाड़ की गौरवशाली विरासत और देश की वर्तमान नेतृत्व क्षमता के बीच संवाद का भी महत्वपूर्ण अवसर बनी।