द वीट स्कूल रामपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी, 100+ मॉडल के साथ बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
रामपुरा स्थित द वीट स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने 100 से अधिक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा और नवाचार की सराहना।
द वीट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई नवाचार की झलक
रामपुरा।
रामपुरा स्थित द वीट स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार देखने को मिला। प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से नवमी तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर श्री राव प्रहलाद सिंह, मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि यशस्वी चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि बाल विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच और नवाचार को बढ़ावा देती है। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित होती है। उन्होंने कहा कि द वीट स्कूल द्वारा इस प्रकार के शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना सराहनीय पहल है।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा 100 से अधिक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन से जुड़े विषयों को सरल और प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडलों की कार्यप्रणाली को आत्मविश्वास के साथ समझाया, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

विद्यालय में आए अभिभावकों ने बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा, उनकी प्रस्तुति शैली और विषय की समझ की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इंद्रा राव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलती है।




