उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे 2025: स्टार्टअप्स और निवेशकों को जोड़ने की नई पहल
उदयपुर ने स्टार्टअप्स और निवेशकों को जोड़ने के लिए "उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे (UIG)" लॉन्च किया। 20 सितंबर 2025 को Third Space, भुवाणा में होने वाले इस मीटअप में स्टार्टअप्स को निवेशकों के सामने अपनी परियोजनाएँ पेश करने का अवसर मिलेगा।

उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे: स्टार्टअप्स और निवेशकों को जोड़ते हुए, उदयपुर को स्टार्टअप मानचित्र पर स्थापित करने की पहल
उदयपुर: अपनी समृद्ध धरोहर और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी के रूप में पहचान बनाने वाला उदयपुर अब नवाचार और उद्यमिता की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा रहा है। पहली बार, शहर के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने “उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे (UIG)” लॉन्च किया है — एक ऐसा मंच जो शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को उदयपुर और देशभर के सक्रिय निवेशकों से जोड़ने का काम करेगा।
इस पहल का नेतृत्व स्थानीय उद्यमियों कुलदीप सिंह चुंडावत, जय देव, क्षितिज खत्री और शुभांग अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है, जिसे iStart उदयपुर टीम का मजबूत सहयोग प्राप्त है। UIG का उद्देश्य है दूरदर्शी संस्थापकों और प्रभावशाली निवेश अवसरों की तलाश कर रहे उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (HNIs) के बीच की दूरी को पाटना।
इस अवसर पर स्पैरोवेव ग्लोबल बिज़नेस सर्विसेज के संस्थापक दीपक जी सोनी भी मौजूद रहे, जो पिछले 8 वर्षों से लगातार स्टार्टअप्स को गाइड करने, सपोर्ट देने और स्केल करने के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने iStart के स्टार्टअप प्रोग्राम, सरकार द्वारा दी जाने वाली ग्रांट/फंडिंग और वित्तीय सहयोग के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा इस समय फंडिंग एप्लीकेशन आमंत्रित की जा रही हैं, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। दीपक जी ने सभी स्टार्टअप्स से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएँ।
UIG टीम की ओर से यह स्टार्टअप–इन्वेस्टर मीटअप 20 सितंबर 2025 को उदयपुर के Third Space, भुवाणा में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर पास के लिए आवेदन कर सकते हैं:
???? Registration Link:
https://allevents.in/udaipur/uig-investors-ignite-tickets/80002863404612?ref=smdl
इस पहल के तहत, उदयपुर के चुनिंदा स्टार्टअप्स को निवेशकों के सामने अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत करने का अनोखा अवसर मिलेगा। इससे न केवल उन्हें फंडिंग और रणनीतिक सहयोग प्राप्त होगा, बल्कि व्यापक दृश्यता भी हासिल होगी। वहीं निवेशकों के लिए यह मंच शहर के उभरते हुए प्रतिभाशाली स्टार्टअप्स तक शुरुआती पहुंच प्रदान करेगा, जिससे वे तेजी से बढ़ने वाले व्यवसायों में निवेश कर सकेंगे।
जिस तरह उदयपुर ने पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है, उसी तरह UIG का विज़न है कि उदयपुर को भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में भी एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया जाए। लक्ष्य है कि यह शहर सिर्फ झीलों और महलों का ही नहीं बल्कि विचारों, नवाचार और निवेश का भी केंद्र बने।
ऐसी पहलों के साथ, उदयपुर अब केवल धरोहर की राजधानी ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के भारतीय स्टार्टअप्स की जन्मस्थली भी बनता जा रहा है