वंदे मातरम् @150 : फतहसागर की लहरों पर गूंजा देशभक्ति का जज्बा | उदयपुर में हुआ जिला स्तरीय भव्य आयोजन

उदयपुर के फतहसागर झील किनारे “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा के आतिथ्य में झील की लहरों के साथ देशभक्ति का जोश उमड़ा। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी ने दर्शकों को रोमांचित किया।

वंदे मातरम् @150 : फतहसागर की लहरों पर गूंजा देशभक्ति का जज्बा | उदयपुर में हुआ जिला स्तरीय भव्य आयोजन

फतहसागर की लहरों पर गूंजा “वंदे मातरम्” — देशभक्ति के रंग में रंगा उदयपुर

उपशीर्षक:
“वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर फतहसागर की पाल पर हुआ जिला स्तरीय भव्य उत्सव, प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा रहे मुख्य अतिथि 

 


उदयपुर, 7 नवम्बर।
झीलों की नगरी उदयपुर शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। फतहसागर की नीली लहरों के संग “वंदे मातरम्” की गूंज ने ऐसा अलौकिक माहौल बनाया कि हर ओर देशभक्ति का जज़्बा हिलोरें लेने लगा। अवसर था — “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय भव्य उत्सव का, जो प्रभारी मंत्री एवं राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने पूरे माहौल को भावनाओं से भर दिया। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रभक्ति समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह राठौड़, पुष्कर तेली, मिथलेश कुमार, बंशीलाल खटीक, चंद्रगुप्तसिंह चौहान और पारस सिंघवी उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल और उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने उपरणा ओढ़ाकर किया।


???? बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने बांधा समां

विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। “वंदे मातरम्”, “जन-गण-मन” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा फतहसागर गूंज उठा। दर्शक और अतिथि दोनों ही क्षणभर को भावविभोर हो उठे।

मुख्य अतिथि श्री हेमन्त मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा —

वंदे मातरम् ने आज़ादी की लड़ाई में भारत को एकजुट करने की ताकत दी थी। आज भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के लिए हमें उसी राष्ट्रीय भावना को पुनः जगाना होगा। यह गीत आज भी देश की आत्मा और आवाज है।”

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और विधायक फूलसिंह मीणा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया। 


????‍♂️ वाटर स्पोर्ट्स ने बढ़ाया रोमांच

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद झील किनारे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का उद्घाटन हुआ। कैनाइंग, कयाकिंग और ड्रेगन बोट रेस जैसे खेलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बड़ी संख्या में लोग झील की पाल से खेल प्रदर्शन का आनंद लेते दिखाई दिए। 


???? राष्ट्रभक्ति रैली ने जगाया जोश

कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्रभक्ति रैली से हुई, जो काला किवाड़ से टाया पैलेस तक निकाली गई। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के निर्देशन में निकली इस रैली में बच्चों ने “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयकारों से वातावरण में जोश भर दिया। 


???? शहीदों को श्रद्धांजलि

उत्सव की शुरुआत शहीद स्मारक (नगर निगम परिसर) में पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्रभारी मंत्री श्री मीणा, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा और संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया।