भेडाणा शीतला माता मंदिर मेले में उमड़ा सैलाब सजे बाजार, ग्रामीणों ने की खुब खरीदारी
Bhedana Sheetla Mata Mandir fair filled with decorated market, villagers did a lot of shopping

भेडाणा शीतला माता मंदिर मेले में उमड़ा सैलाब सजे बाजार, ग्रामीणों ने की खुब खरीदारी
गुड़ामालानी | उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत के भेडाणा गांव स्थित शीतला माता मंदिर स्थल पर सोमवार को लोक नृत्य र व मेला भरा गया। मेले में स्थानीय सहित गुड़ामालानी क्षेत्र के कई गांवो से ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । शीतला सप्तमी पर महिलाओं ने अपने घर में श्रद्धा से माता का पूजन कर ठंडा भोजन किया । भेडाणा में भरे मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मेले में गुडामालानी, धोरीमन्ना, पायला, आडेल, रामजी का गोल, धुंबडिया, बागोडा सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन किये। इस दौरान गैर नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों
से दर्शको को झूमने के लिए विवश कर दिया । भेडाणा शीतला माता मेले में जिला परिषद सदस्य देवाराम चौधरी, भेडाणा सरपंच विमला चौधरी, वीडीओ मेवाराम पटेल व मेला कमेटी
के सदस्य व्यवस्थाएं देखते नजर आए। मेले में शांति व्यवस्था एवं ट्राफिक को लेकर गुडामालानी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।