गौ रक्षा हिंदू दल डूंगरपुर जिला बैठक आयोजित हुई

गौ रक्षा हिंदू दल डूंगरपुर जिला बैठक आयोजित हुई

गौ रक्षा हिंदू दल डूंगरपुर जिला बैठक आयोजित हुई


डूंगरपुर,/ गौ रक्षा हिंदू दल के संभाग प्रभारी लालू राम पटेल एवं  गो रक्षा हिंदू दल जिला अध्यक्ष उदयपुर मेवाड़ करण चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। पटेल ने गौ तस्करी रोकथाम हेतु जिलाध्यक्ष रमेश पटेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहां की हर हाल में हमें गाय माता को बचाना है उसकी रक्षा और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। पटेल ने कहा की जल्द जिले का विस्तार किया जाए आगमी दिनों में प्रदेश कार्यशाला  आयोजित की जाएगी संभाग में जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा की हम गायों के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे। बैठक में सरकार से  गायों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग  की गाय   के प्रति लोगों को भी जागरूक किया जाएगा अभियान के माध्यम से जिले भर में अभियान चलाया जाएगा। गौ रक्षकों के लिए लाइसेंस सुधा हत्यार जारी करने की भी सरकार से मांग करेंगे। प्रत्येक तहसील स्तर पर गौशाला नंदीशाला खोलने की भी मांग की जाएगी  ताकि आवारा पशुओं को एक ही जगह सुरक्षित रखा जाए प्रत्येक जिले में गायों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हो चारागाह भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की भी बात रखी। महावीर गौशाला का भी निरीक्षण किया  बैठक में उपस्थित उदयपुर जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान डूंगरपुर जिला अध्यक्ष रमेश पटेल कमलेश पाटीदार राजेन्द्र पाटीदार विनोद पाटीदार मुकेश पाटीदार रोमिल पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
प्रिय संवादात                                              
करण सिंह चौहान गौ रक्षा हिंदू दल उदयपुर मेवाड