उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 41 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 41 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 41 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 1 मई 2025 – सविना थाना पुलिस

ने जिले में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डाकनकोटड़ा स्थित 'द सफायर होटल' में वन वे टेक्नोलॉजी नाम से संचालित कॉल सेंटर से अमेजन एप के नाम पर कनाडा के ग्राहकों से करोड़ों की ऑनलाइन ठगी की जा रही थी।

ऑपरेशन के दौरान 10 युवतियों और 31 युवकों सहित कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी नागालैंड, असम, दिल्ली, मणिपुर, मेघालय और अहमदाबाद जैसे विभिन्न राज्यों से हैं।

फर्जीवाड़े का तरीका:

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमेजन के प्रतिनिधि बनकर कनाडा के ग्राहकों को फर्जी कॉल करते थे। कॉल के जरिए ग्राहकों को बताया जाता था कि उनके अकाउंट से अमेजन पर खरीदारी हुई है, जिसे रोकने के लिए उन्हें बैंक से संपर्क करना होगा। इस प्रक्रिया में ग्राहक से उनकी बैंक डिटेल्स और अकाउंट बैलेंस की जानकारी लेकर उन्हें नजदीकी बिटकॉइन ATM से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था।

ग्राहक द्वारा स्कैन किए गए QR कोड के जरिए बिटकॉइन में रकम दीपु पटेल के वॉलेट में ट्रांसफर की जाती थी, जो इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है।

जब्त सामान:

30 लैपटॉप

29 हेडफोन माइक

25 चार्जर

48 मोबाइल फोन


इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कनाडा के ग्राहकों को कॉल करने व डाटा एक्सेस करने में किया जाता था।

पुलिस टीम और अनुसंधान:

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश में, एएसपी श्री उमेश ओझा व वृत्ताधिकारी श्री महिपाल सिंह की निगरानी में तथा थानाधिकारी श्री अजय सिंह के नेतृत्व में की गई।

सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66-C, 66-D और बीएनएस की धाराओं 316(2), 319(2), 318(4), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धियों में एक मानी जा रही है।