मेवाड़ प्रेस क्लब” की स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने मुख्य अतिथि
✨ मेवाड़ के पत्रकारों का उदयपुर में संगम ✨

“मेवाड़ प्रेस क्लब” की स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने मुख्य अतिथि
उदयपुर, 21 सितम्बर।
शक्ति और भक्ति की धरती मेवाड़ रविवार को पत्रकारिता के इतिहास का गवाह बना। दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन “मेवाड़ प्रेस क्लब” की स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह उदयपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह में उदयपुर संभाग के राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और सलूम्बर जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।

अपने संबोधन में अशोक गहलोत ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। मीडिया की जिम्मेदारी है कि समाज में फैली कुरीतियों और भ्रष्टाचार को स्वतंत्र व निष्पक्ष विचारधारा के साथ उजागर करे। उन्होंने कहा – “पत्रकार समाज की ताक़त होते हैं, उनमें सच दिखाने का साहस होता है।” गहलोत ने मेवाड़ प्रेस क्लब के गठन पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विधायक गणेश घोगरा, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व राज्यमंत्री पवन गोदारा, सुरेंद्र सिंह झाड़ावत, अजय पोरवाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
???? कार्यकारिणी का गठन
सर्वसम्मति से जयश्री नागदा को मेवाड़ प्रेस क्लब की प्रथम महिला अध्यक्ष चुना गया। साथ ही जिलावार पदाधिकारियों की नियुक्ति भी हुई –
- चित्तौड़गढ़ – राजेंद्र सिंह शेखावत
- सलूम्बर – सुरेश टेलर
- प्रतापगढ़ – मनोज राठौड़
- डूंगरपुर – मयंक चौबीसा
- राजसमंद – लक्ष्मण सिंह राठौड़
- उदयपुर – धीरज रावल
???? केंद्रीय कार्यकारिणी
- अध्यक्ष – जयश्री नागदा
- महासचिव – प्रदीप सिंह भाटी
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष – गेंदमल पालीवाल
- उपाध्यक्ष – हंसराज सरणोत
- सचिव – अविनाश चतुर्वेदी, कमलाशंकर श्रीमाली
- सांस्कृतिक सचिव – हितेश जोशी
- प्रवक्ता – विप्लव कुमार जैन, भवभूति भट्ट
- सोशल मीडिया/आईटी सचिव – राशिद खान
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनु राव, अक़्तर ख़ान, नारीश्वर राव, जयप्रकाश माली, ओम पुरबिया, सुनील गोठवाल, भावेश जाट, कमलेश झाड़ोला, निशा राठौड़, संजय व्यास, भारत शर्मा, गोविंद सरगरा, मनीष सेन, मोहम्मद यासर, शकील, हरीश नवलखा, शेर अली, चिरन जायसवाल, मांगीलाल लोहार, अंकज पोरवाल, संजय खोखावट, रोबिन गौड़, संजीत चौहान सहित सैकड़ों पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह में अतिथियों ने मेवाड़ प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों से भविष्य में भी निडरता, बहादुरी और निष्पक्षता के साथ समाचार प्रसारण व प्रकाशन की उम्मीद जताई।



