सिकलीगर विरासत के संग बच्चों ने निभाया हरियाली और पर्यावरण का संकल्प

Sikligar Heritage Development Service Institute

सिकलीगर विरासत के संग बच्चों ने निभाया हरियाली और पर्यावरण का संकल्प

सिकलीगर विरासत विकास सेवा संस्था

   नांदेश्वर जी क्षेत्र में बच्चों ने दोहराया हरियाली संरक्षण का संकल्प

उदयपुर, 19 सितम्बर (शनिवार):
सिकलीगर विरासत विकास सेवा संस्थान द्वारा बच्चों में विरासत एवं हरियाली संरक्षण के महत्व को जागृत करने के उद्देश्य से नांदेश्वर  मंदिर  गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को फलाहार एवं बिस्कुट वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। बच्चों ने संस्थान द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल एवं रक्षा का जिम्मा निभाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने यह भी निश्चय किया कि आगे भी परीक्षा व विकास संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता में सक्रिय रहेंगे।

संस्थान का उद्देश्य बच्चों में अपनी विरासत की पहचान और प्रकृति के प्रति प्रेमभाव विकसित करना है। इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों में जिम्मेदारी का भाव जागृत होता है, बल्कि समाज में हरियाली मेवाड़ और हरियालो राजस्थान के संदेश को भी प्रोत्साहन मिलता है।


-